भाजपा की शिकायत पर फिर चिट्ठी वॉर: राज्यपाल का स्पीकर को पत्र, कहा- संवैधानिक तरीके से कार्य करें

Posted By: Himmat Jaithwar
3/23/2020

भोपाल। कांग्रेस सरकार गिरने के बाद भी प्रदेश में चिट्ठी वाॅर जारी है। अब राज्यपाल लालजी टंडन ने चिट्ठी लिखकर विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति काे संवैधानिक तरीके से काम करने की सलाह दी है। दरअसल, भाजपा नेताओ शिवराज सिंह चाैहान, गाेपाल भार्गव ने शनिवार काे राज्यपाल से शिकायत की थी कि सरकार गिर चुकी है, सदन नहीं चल रहा है। स्पीकर संवैधानिक नियमाें के अनुरूप नीतिगत निर्णय नहीं ले सकते।उन्हाेंने सदन न रहते हुए भाजपा विधायक शरद काेल का इस्तीफा स्वीकार कर अवैधानिक प्रक्रिया अपनाई है। इसी शिकायत पर राज्यपाल ने स्पीकर काे पत्र लिखकर उनके विरुद्ध मिले अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय हाेने तक संवैधानिक नैतिकता के आधार पर काम करने काे कहा है।

राज्यपाल ने यह लिखा
टंडन ने स्पीकर को लिखा कि आपके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही करना विधायिका का काम है। सदन की बैठक होने पर इस पर प्राथमिकता से जरूरी कार्यवाही होना चाहिए। राज्यपाल ने स्पीकर को नेता प्रतिपक्ष से मिले पत्र की प्रति भी भेजी है। कोल ने 6 मार्च को इस्तीफा दिया था। 16 मार्च को उन्होंने स्पीकर काे पत्र लिखकर कहा था कि उन पर दबाव डालकर इस्तीफा लिखवाया गया, इसे स्वीकार न करें। जब 20 मार्च काे स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया ताे विधानसभा सचिवालय ने इसे राेक दिया था।



Log In Your Account