सेंधवा से 3 किमी दूर गोई बाइपास पर मंगलवार को रोड क्रॉस कर रहे बाइक सवार 3 लोगों को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में बाइक फंसकर 200 फीट घसीटते हुए चली गई। वहीं, तीनों लोग 100 फीट दूर रोड पर उछलकर गिर गए, जिससे एक युवक, एक युवती और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
ग्रामीण थाना प्रभारी बीआर वर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे बाइक सवार शहर की तरह आ रहे थे। मुंबई से इंदौर तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे तीनों उछलकर 100 फीट दूर जा गिरे। बाइक को ट्रक चालक 200 फीट तक घसीटकर ले गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को हाईवे एम्बुलेंस से पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। एक युवक की जेब से खंडवा के कोहदड गांव की दुकान का बिल मिला, जिस पर नवल सिंह टाकली लिखा था। एसडीओपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 का केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
गवाड़ी के रिश्तेदारों ने शिनाख्त की
एएसआई पीएस मंडलोई ने बताया कि गवाड़ी निवासी रिश्तेदार रविंद्र पिता शिवा बारेला ने तीनों मृतकों की शिनाख्त की। तीनों लोग बाइक से उसके घर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गवाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हुए हादसे में उनकी मौत हो गई। रविंद्र ने बताया कि उसकी चचेरी बहन धुदलीबाई (18) निवासी कल्याणगीरी बारेगांव बुजुर्ग खंडवा, जीजा नवल सिंह (30) निवासी टाकली खंडवा और जीजा का भाई रविंद्र (8) की मौत हो गई। ये तीनों बाइक से गवाड़ी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।