रतलाम, मंदसौर, नीमच 25 तक लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू जैसा देना होगा साथ

Posted By: Himmat Jaithwar
3/23/2020

रतलाम। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार से रतलाम, मंदसौर व नीमच को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। बाजारों के साथ रेस्त्रां एसोसिएशन ने सभी रेस्त्रां, बार, पब और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र ने सभी उद्योगों (जरूरी उत्पादन वाले छोड़कर) को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है। इस बंद के दौरान किराना, दवाई, सब्जी, फल, दूध की दुकानें खुली हैं, ताकि लोगों को जरूरी सामान की किल्लत न हो। सभी पेट्रोल पंप भी खुले हैं। इधर, सरकार के आदेश के बाद जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं। कर्मचारी-अफसरों को घर से ही काम करने को कहा गया है।

आज इंदौर की सीमा हो सकती है सील
पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के बाद मप्र में ही कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले सहित पूरे संभाग की सीमाएं सील करने और किसी के भी आने-जाने पर रोक लगाने पर विचार चल रहा है। ट्रेन और अंतरप्रांतीय बसें पहले से ही बंद हैं। ऐसी सूचना मिली है कि लोग निजी वाहनों से बड़ी तादाद में आवाजाही कर रहे हैं, इसलिए सीमाएं बंद करने की तैयारी चल रही है।

तीन महीने के लिए होगी डॉक्टरों की अस्थायी भर्ती
आपदा को देखते हुए सरकार ने डॉक्टरों, एएनएम और नर्सों की अस्थायी नियुक्ति के आदेश दिए हैं। यह नियुक्तियां जून तक के लिए होगी। सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को बीमारी के नियंत्रण के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम, आइसोलेशन व आईसीयू में स्टाफ की व्यवस्था के लिए कहा है। सरकार इसके लिए सेवानिवृत्त डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय को नियुक्त करना चाहती है।



Log In Your Account