भोपाल में बिल्डर राहुल चौहान गिरफ्तार, ग्राहकों से ठगी और अमानत में खयानत का आरोप

Posted By: Himmat Jaithwar
7/28/2020

भोपाल। भोपाल के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने श्री शिवसिटी फर्म के संचालक राहुल चौहान को गिरफ्तार किया है। श्री चौहान पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी शिवम नामदेव के साथ मिलकर प्लॉट के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की एवं लगभग 1.15 करोड़ रुपए अमानत में खयानत का अपराध किया।

पुलिस का कहना है कि राहुल चौहान एवं शिवम नामदेव ने 2014 से लेकर 2017 तक उक्त कृत्य किया गया। इसी तारतम्य में आरोपी राहुल चौहान व शिवम नामदेव के विरुद्ध थाना अयोध्या नगर में
 1. अप. क्रमांक 265/20 धारा 406, 420 , 120 बी भादवि 
नाम आरोपी राहुल सिंह चौहान व शिवम नामदेव। 
नाम फरियादी. श्रीमति मारिया मिंज एवं अन्य

2. अप.  266/20  धारा 406, 420, 120 बी भादवि
नाम आरोपी राहुल सिंह चौहान  व शिवम नामदेव 
नाम फरियादी. अवनेजर मिंज व अन्य

3. अप. क्रमांक 267/20  धारा 406, 420, 120 बी भादवि 
नाम आरोपी राहुल सिंह चौहान  व शिवम नामदेव 
नाम फरियादी. श्रीमति शोभा जामनिया व अन्य के आवेदन पत्र पर अपराध पंजीबद्ध किया गया जो विवेचनाधीन है।

आरोपीगणो का अपराध करने का तरीका 

थाना प्रभारी अयोध्या नगर रेणु मुराब ने बताया कि आरोपीगण राहुल सिंह चौहान व शिवम नामदेव वहुत ही शातिर एवं चालाक किस्म के है जो लोगों को भ्रमित कर प्लाट व जमीने दिखाना जनता को कम रेट पर भूखंण्ड देना एवं विक्रय कर उनकी रजिस्ट्री करवाना परन्तु उसको नामांतरण एवं कब्जा नही देना तथा एक ही प्लाट को कई लोगों को विक्रय, फिर उनसे रुपये पैसे ऐंठ कर फरार हो जाना। 

दिनांक 26.07.20 को आरोपी राहुल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर रेणु मुराब, उनि वाय एस परिहार, उनि संदीप यादव, सउनि एस डी बैस, प्रआर. 1502 संजय बरखने, प्रधान आरक्षक 2591 सचिन बेडरे, प्रआर. 2594 बापूलाल, आऱ. 684 राघबेन्द्र, आऱ. 2115 मनोज जाट, आर 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर,  आर. 2958 प्रदीप आठिया एवं आर. 3554 दिनेश चंदेल की सराहनीय भूमिका रही है

गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम
राहुल सिंह चौहान पिता स्व श्री रोशन सिंह चौहान निवासी मन. 44 बी सागर एबेन्यू थाना अयोध्या नगर भोपाल हाल. राकेश दिवाकर का मकान रेंज चौराहा कोर्ट रोड बैरिया भोपाल।



Log In Your Account