भोपाल में 1 चोर के कारण 4 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 13 क्वॉरेंटाइन

Posted By: Himmat Jaithwar
7/28/2020

भोपाल। वाहन चोर के संपर्क में आए शाहजहांनाबाद थाने के चार पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। वहीं, संक्रमित पुलिसकर्मी एसआई, एएसआई, हवलदार और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वॉरंटीन कर दिया गया है।


जिला प्रशासन के मुताबिक शाहजहांनाबाद थाने से बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक चोर की रिपोर्ट 24 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद चोर के संपर्क में आने वाले 17 पुलिसकर्मियों के सैंम्पल्स कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था। इनमें 13 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट जांच में नेगिटिव मिली है लेकिन 4 पॉजिटिव पाए गए।

संक्रमित पाए गए पुलिस अधिकारियों में पहला सब इंस्पेक्टर, दूसरा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, तीसरा हेड कांस्टेबल और चौथा कॉन्स्टेबल शामिल है। चारों के पॉजिटिव आते ही उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया जबकि शेष 13 पुलिस कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।



Log In Your Account