बगैर मास्क मार्निंग वाॅक पर निकले 137 लोगों सहित 296 से वसूला 37100 रुपए जुर्माना

Posted By: Himmat Jaithwar
7/28/2020

कोरोना महामारी का दौर चल रहा है और ऐसे में कुछ लोग बगैर मास्क पहने ही अपनी सेहत मनाने के लिए मार्किंग वाॅक पर निकल रहे हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या ये लोग ऐसी लापरवाही कर अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में नहीं डाल रहे हैं? सोमवार को ऐसे 137 लोगों पर कार्रवाई की गई।
एडीएम विदिशा मुखर्जी ने बताया कि बगैर मास्क पहने मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए विभिन्न टीमें सुबह 6:30 बजे निकल चुकी थी। टीमों ने कोठी रोड, अंकपात-मंगलनाथ रोड, प्रशांति धाम मार्ग, रामघाट क्षेत्र व बड़नगर रोड आदि स्थानों से 137 लोगों पर स्पाॅट फाइन किया। कुछ को अस्थाई जेल में भी बंद किया।

शपथ भी दिलवाई
दिनभर में शहर के कई हिस्सों में भी ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की गई। शाम तक कुल 296 लोगों से 37100 रुपए जुर्माना वसूला जाकर इन्हें अस्थाई जेल में बंद कर रखा था। इस दौरान इन्हें मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई गई। अब अधिकारियों की निगाह में वे लोग भी आ गए जो शाम को खाना खाने के बाद बेवजह घूमने के लिए निकल पड़ते हैं और वे लोग जो डिवाइडर पर बैठकर बतियाने लगते हैं।



Log In Your Account