मानव तस्करी के आरोपी जीतू सोनी का सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म हो गया। उसे तुकोगंज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया तो राजेंद्र नगर पुलिस ने उसके दो दिन के रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने एक दिन का रिमांड दिया। इधर, भू-माफिया अरुण डागरिया को लसूड़िया पुलिस मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी।
राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि जीतू के खिलाफ चोइथराम सब्जी मंडी के व्यापारी पवन दोर ने शिकायत की थी कि होटल होराइजन व ओ-2 कैफे में उसने कई महीनों तक सब्जियों की सप्लाय की थी। इसके एवज में जीतू ने 29 लाख 26 हजार 701 रुपए नहीं दिए, बल्कि धमकी दे दी। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज किया था। इस प्रकरण में गिरफ्तारी लेकर पूछताछ के लिए उसका एक दिन का रिमांड लिया गया है।