सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी वेतनवृध्दि

Posted By: Himmat Jaithwar
7/28/2020

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए अच्छी खबर है, कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बाद भी सरकार जुलाई 2020 और जनवरी 2021 कर्मचारियों को वेतनवृद्धि (increase salary) दी जाएगी। 


फिलहाल काल्पनिक रुप से यह वार्षिक वेतनवृद्धि दी जाएगी। स्थिती सामन्य होने पर वास्तविक वित्तीय लाभ दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।


इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों से वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर चिंतित न होने की अपील की। उन्होंने कहा है कि हर अधिकारी-कर्मचारी को नियत समय से ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। यद्यपि इस समय कोविड संकट के चलते वेतन वृद्धि का वास्तविक लाभ स्थितियां सामान्य होने पर ही मिल सकेगा।


बता दें कि इससे पहले कई ऐसी खबरें आई थीं कि कोरोना के हालात और राजस्व हानि के चलते हो सकता है कि इस बार सरकारी कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ न मिले। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है। सीएम ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश को कोरोना संकट से बाहर निकालने के उद्देश्य से सभी अधिकारी कर्मचारी सरकार के इस निर्णय का समर्थन और सहयोग करें।



Log In Your Account