राजाधिराज अनादि कल्पेश्वर महादेव की सवारी मंदिर प्रांगण में प्रशासनिक आदेश अनुसार सांकेतिक रूप से निकाली गई

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

सावन के चौथे सोमवार को श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर  से प्रतिवर्ष निकलने वाली सवारी नगर भ्रमण पर नहीं निकाली गई

आलोट, (प्रदीप राठौड़)। 
नगर में पहले से ही 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है और कुछ लोगों ठीक होकर घर भी लोटे है  ऐसे में प्रशासन द्वारा आदेशित किया गया था कि कोरोना महामारी के प्रति गंभीरता रखते हुए श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव की सवारी केवल मंदिर परिषद में परंपरानुसार पूजा अर्चना आरती कर निकाली गई आरती के प्रश्चात बाबा की पालकी को विधायक मनोज चावला व समिति अध्यक्ष  शांतिलाल कामरिया व जनप्रतिनिधियों आदि ने कंधे पर पालकी को उठाकर रथ पर विराजित किया बाबा की अगवानी के पूर्व मंदिर परिषद के भार पुलिस जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद बाबा की पालकी को मंदिर परिषद में ही निकाल कर रिटर्न मंदिर लेजाया गया जब कि परम्परा अनुसार हर वर्ष बाबा की सवारी साही ठाट बाट के साथ पालकी में विराजित होकर नगर भर्मण पर निकलते है प्रजा का हाल जानने क्योंकि वर्तमान में कोरोना काल के चलते  प्रशासन द्वारा सकती दिखाते हुए समिती व प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाबा की सवारी नगर भर्मण पर नहीं निकाली जाएगी सावन के चौथे सोमवार को बाबा की सवारी परम्परानुसार मंदिर परिसर मैं ही प्रशासन की मोजुदगी मैं निकाली गई जो कुछ ही समय के लिए बाबा की सवारी मंदिर परिषद मैं निकाल कर  वापिस मंदिर में लेजाया गया जो नगर व जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है।



Log In Your Account