प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में संक्रमण के हालात जानेंगे, 31 जुलाई के बाद अनलॉक-3 पर चर्चा की उम्मीद

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। 31 जुलाई को अनलॉक फेज-2 खत्म हो रहा है। आज की बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अनलॉक-3 पर चर्चा हो सकती है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के मौजूद रहने की भी उम्मीद है।

4 महीने में मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी की 8वीं मीटिंग
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के अलावा मोदी ने 19 जुलाई को 7 राज्यों- बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर कोरोना और बाढ़ के हालात पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री की आज मुख्यमंत्रियों के साथ 4 महीने में 8वीं मीटिंग होगी।

पिछली 7 मीटिंग कब-कब हुईं, तब क्या स्थिति थी?

मीटिंग की तारीख क्या चर्चा हुई कोरोना के केस कोरोना से मौतें
20 मार्च मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू पर फोकस किया। 249 5
2 अप्रैल 9 मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा हुई। मोदी ने कहा- लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे छूट देना ही बेहतर होगा। 2,543 72
11 अप्रैल लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति बनी। मीटिंग में शामिल 10 मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया। 8,446 288
27 अप्रैल हॉट स्पॉट के बाहर 4 मई को लॉकडाउन खोलने पर सहमति बनी। पांच राज्य 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के फेवर में थे। 29,451 939
11 मई मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- 15 मई तक बताएं कि अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। 70,768 2,294
16 जून मोदी ने कहा- हमें लोगों की जिंदगी और रोजी-रोटी पर फोकस करना चाहिए। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोरोना की टेस्टिंग के साथ ही इकोनॉमिक एक्टिविटीज भी बढ़ानी चाहिए। 3,54,161 11,922
17 जून मोदी ने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के साथ कोरोना से निपटने की कोशिशों के लिए राज्यों की तारीफ की। मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज से आर्थिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है। 3,66,946 12,23



Log In Your Account