127 नए मरीज मिले, पॉजिटिव रेट 8.78% पर पहुंचा; सांसद लालवानी और पूर्व महापौर गौड़ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

शहर में रविवार देर रात को 127 नए मरीज आए। इसके साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 6985 पर पहुंच गई। कुल 1445 सैंपल्स की जांच में 1301 की रिपोर्ट निगेटिव आई, पर पॉजिटिव रेट 8.78 रहा, जो जुलाई की शुरुआत से इसके आसपास ही बना हुआ है। थोड़ी राहत मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार और मृत्यु दर कम होने से मिली है। रविवार को एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

इससे पहले 17 और 19 जुलाई को भी किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी। इस महीने ज्यादातर मृत्यु के मामले अप्रैल के ही आए हैं। इधर, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1982 हो गई है, जबकि 4699 स्वस्थ हो चुके हैं। 1 लाख 31 हजार 470 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट आ चुकी है। हाेटल गार्डन में क्वारैंटाइन 5045 लोग भी अपने घरों को जा चुके हैं।

सांसद लालवानी और विधायक गौड़ की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंदौर के कई नेताओं ने कोरोना टेस्ट करवाया। इनमें सांसद शंकर लालवानी और विधायक मालिनी गौड़ की रिपोर्ट निगेटिव आई। लालवानी के छोटे भाई और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारैंटाइन किए गए हैं। 21 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गईं गौड़ और अन्य नेताओं ने भी टेस्ट करवाया था।

सिमरोल में तीन दिन में मिले तीन कोरोना मरीज, गांव में दहशत

शहर से सटे सिमरोल में पिछले सप्ताह तीन दिनों के भीतर कोरोना के तीन मरीज मिलने से गांव में डर का माहौल है। सिमरोल मुख्य मार्ग पर एक नया मरीज मिला है। इसके पहले बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया के पीछे वाले इलाके और आईआईटी परिसर से सटे लालबाई-फूलबाई इलाके में भी एक मरीज मिला था। जानकारी के अनुसार मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों में लक्षणों की जांच की जा रही है। बुखार व अन्य लक्षण वाले लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। तीन दिन में मिले तीन मरीजों के कारण गांव में दह”शत का माहौल है। लोगों के अनुसार ग्रामीणों की आवाजाही भी कम हो गई है।

नए क्षेत्रों में बढ़ रहा संक्रमण, 19 नए इलाकों में मिले मरीज

रोज़ाना नए इलाकों में कोरोनावायरस के मरीज मिल रहे हैं रविवार को 19 नए क्षेत्र चिन्हित किए गए। चिनार पार्क कॉलोनी महू, संपत हिल्स, श्री कृपा कॉलोनी मायापुरी, ग्राम बिसनवाडा, विशेष हॉस्पिटल के पास, मांडले कॉलोनी राऊ, वर्धमान टावर हैमिल्टन रोड, ग्राम पिवडाय, हरसोला तालाब के सामने, साईं बाग कॉलोनी, फर्स्ट बटालियन मरीमाता चौराहा, झवेरी कॉलोनी, तिरुपति ग्रीन्स किशनगंज, शालीमार मालवा एनक्लेव, क्लिफटन पार्क कबीटखेड़ी, प्रेसिडेंट रीजेंसी, शिवमोती नगर, शांति निकेतन कॉलोनी में मरीज मिले हैं।

दो अस्पतालों से 58 डिस्चार्ज, इनमें तीन साल का बच्चा और 70 वर्षीय बुजुर्ग भी

शहर के दो कोविड अस्पतालों से रविवार को 58 मरीज डिस्चार्ज हुए। कोरोना पर विजय पाए इन लोगों को मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर विदाई दी। अरबिंदो अस्पताल से 46 और इंडेक्स अस्पताल से 12 मरीज स्वस्थ हुए। अरबिंदो से तीन साल की दर्शनी गंगारे से लेकर 70 वर्षीय चंद्रकला चौधरी भी कोरोना को मात दे चुके। इंडेक्स के डायरेक्टर अरुण अरोड़ा ने बताया अब तक उनके अस्पताल से 1100 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।



Log In Your Account