अंडा विक्रेता बच्चे को राहुल गांधी और केजरीवाल के नाम से फर्जी कॉल आए

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

पीपल्याहाना चौराहे पर अंडे का ठेला पलटने के बाद से सुर्खियों में आए 14 वर्षीय पारस रायकवार को शनिवार को किसी ने कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनकर कॉल किया। पारस के नाना विजय रायकवार ने बताया किसी ने राहुल गांधी बनकर बात की फिर अरविंद केजरीवाल के नाम से बात की और कहा कि बच्चों का खाता खुलवाकर उन्हें नंबर भेजे पार्टी की तरफ से दोनों बच्चों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी। शाम को दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया दोनों ही नेताओं ने कोई बात नहीं की है। हालांकि एक संस्था ने लोगों द्वारा जमा किए 13 हजार रुपए भेजे हैं। उधर, विधायक मालिनी गौड़ के पत्र लिखने के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष माया पांडे ने कहा है कि इनकी देखभाल की जिम्मेदारी समिति उठाएगी।

विधायक रमेश मेंदोला ने साइकिल और चार जोड़ नए कपड़े के साथ आर्थिक मदद भी की।

यह है मामला
पिपलियहाना चौराहे पर 13 साल का पारस परिवार के साथ अंडे का ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमा रहा था। बच्चे ने बताया कि वह सुबह से ठेला लगाए हुए था। निगम की टीम गाड़ी लेकर आई अाैर कहा कि यहां से ठेला हटा लें, नहीं तो जब्त कर लेंगे। वे 100 रुपए मांग रहे थे, नहीं देने पर ठेला हटाने काे कहा। इसी दाैरान ठेला पलट गया और इससे सारे अंडे फूट गए। सड़क पर बिखरे अंडे देखा बच्चा और परिजन निगमकर्मियों को कोसते रहे।



Log In Your Account