स्कीम 78 में महिलाओं को पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

स्कीम नंबर 78 में अस्पताल जा रही तीन महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया है। वीडियो में आरोपी डंडे से तीन महिलाओं को पीटते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद एक महिला बेसुध होकर गिर जाती है। काफी देर बाद उसे होश आता है।

महिला प्रेमलता गोयल का आरोप है कि लसूड़िया पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद आरोपी वर्षा शिंदे, दीपक व विशाल तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट लिखी। गोयल का आरोप है कि आरोपियों ने मोबाइल तोड़ने के बाद एक हजार रुपए भी लूट लिए थे। वहीं टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया है। घटना के वीडियो की जांच की जा रही है।



Log In Your Account