स्कीम नंबर 78 में अस्पताल जा रही तीन महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया है। वीडियो में आरोपी डंडे से तीन महिलाओं को पीटते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद एक महिला बेसुध होकर गिर जाती है। काफी देर बाद उसे होश आता है।
महिला प्रेमलता गोयल का आरोप है कि लसूड़िया पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद आरोपी वर्षा शिंदे, दीपक व विशाल तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट लिखी। गोयल का आरोप है कि आरोपियों ने मोबाइल तोड़ने के बाद एक हजार रुपए भी लूट लिए थे। वहीं टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया है। घटना के वीडियो की जांच की जा रही है।