पिछले साल के मुकाबले इस बार शहरी क्षेत्र में भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन जिले की बात की जाए तो गत वर्ष जितनी ही बारिश इस दफा हुई है। बीते साल इंदौर में इस समय तक 15.8 इंच बारिश हो गई थी। जबकि मौजूदा स्थिति में पानी 11.6 इंच ही गिरा है। हालांकि पूरे जिले की बारिश की बात की जाए तो इस समय 15.5 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल भी इस समय तक 15.7 इंच बारिश हो गई थी, जो कोटे का 39.60 प्रतिशत है।
सुबह नीला आसमान, शाम को बादल, फिर कहीं-कहीं बारिश
रविवार को सुबह से आसमान साफ था। दोपहर तीन बजे बाद बादल छा गए। एयरपोर्ट तरफ पानी बरसा, जो आंकड़ों में 0.2 मिमी दर्ज हुआ। धूप निकलने से अधिकतम तापमान में उछाल आया। यह 32.4 डिग्री होकर सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा।