पुलिस घर में, जनता-नेता सड़क पर; आसानी से आवाजाही करते रहे लोग, कई लोग सैरसपाटे पर निकले

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

प्रशासन ने रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन तीसरे रविवार को जनता और नेताओं ने लॉकडाउन की छुट्‌टी कर दी। शहर के हाल देखकर लगा ही नहीं कि लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया हो। पुलिस सड़कों पर नदारद रही तो लोग आसानी से आवाजाही करते रहे। रविवार के लॉकडाउन में भी पुलिस उतनी सख्त नजर नहीं आई, जितनी हर रात आठ बजे के बाद सख्त दिखती है। हालांकि बाजार बंद होने से सड़कों पर वाहन कम दिखे, लेकिन लोग आसानी से घूमते नजर आए। उधर, मुख्यमंत्री भले ही कोरोना पॉजिटिव आ गए हों, लेकिन शहर में भाजपा नेताओं ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर ली।

धार रोड का चंदन नगर चौराहा जहां लॉकडाउन में सबसे ज्यादा सख्ती दिखाई दी, वहां चौकी के पास झुंड बनाकर लोग बातों में मशगूल रहे। पुलिस व्यवस्था के लिए लगाया शामियाना खाली रहा। महू नाका चौराहे पर मिलने वाली हर सड़क पर बैरिकेडिंग थी, लेकिन पुलिस नदारद रही। दो जवान तरण पुष्कर के पास बैठे थे। कलेक्टर ऑफिस, हरसिद्धि, पंढरीनाथ से राजबाड़ा तक हाल ऐसे ही रहे। राजबाड़ा पर जरूर बैरिकेडिंग के साथ पुलिस की गाड़ियां और जवान मौजूद रहे, पर सख्ती नहीं थी। पुलिस के लचर रवैये का फायदा उठाकर छावनी में एक शख्स कार में चार-पांच बच्चों को घुमाते हुए नजर आए। वहीं गोपुर चौराहे पर एक दंपती कार में अपने बच्चों के साथ घूमते नजर आए। खातीवाला टैंक में जरूरी सामान के नाम पर दोपहर तक डेयरी और अंडे की दुकान चालू थी।



Log In Your Account