टीकमगढ़ में दंपति की हत्या, खेत में मिले शव, चाचा का परिवार फरार

Posted By: Himmat Jaithwar
7/26/2020

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे और उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दंपती की हत्या होने की सूचना ग्रामीणों को लगते ही सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है।   

पुलिस ने बताया कि पलेरा थाना क्षेत्र के सेपुरा गांव के रहने वाले बाबूलाल तिवारी का विवाद अपने भतीजे दिनेश तिवारी से जमीन को लेकर चल रहा था। खाली पड़ी जमीन पर दोनों अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे आरोपित बाबूलाल तिवारी, पत्नी विमला तिवारी और बेटे ऋषि तिवारी के साथ खेत पर पहुंचा। जहां पर पहले से ही भतीजा दिनेश तिवारी और उसकी पत्नी आशा तिवारी मौजूद थीं।

जमीन के विवाद को लेकर दोनों ही झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ता गया कि एक-दूसरे जान लेने पर उतारू हो गए। आरोपित बाबूलाल तिवारी ने विमला और ऋषि के साथ मिलकर अपने भतीजे दिनेश और बहू आशा पर सब्बल और लाठियों से हमला बोल दिया। इससे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपितों की तलाश के लिए भी उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना स्थल पर जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह, पलेरा टीआई हिमांशु चौबे सहित एफएसएल की टीम पहुंची है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि पति-पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। प्रथम दृष्टतया मामला जमीन विवाद को लेकर सामने आया है। फिलहाल आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।



Log In Your Account