राज्य में संक्रमित 27 हजार के पार, कंटेंनमेंट एरिया 3 हजार तक हुए; 24 घंटे में 48 जिलों में 716 नए केस मिले, सीएम की अपील- दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना

Posted By: Himmat Jaithwar
7/26/2020

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब पूरी तरह ठीक हैं और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इधर, राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा रहा है। टोटल लॉकडाउन के बाद भी भोपाल में रविवार को 199 नए मरीज सामने आए। बीते 24 घंटे में प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में कोरोना के 716 नए केस मिल चुके हैं। इसके बाद अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच चुका है। भोपाल के 199 को मिलाकर यह संक्रमितों की संख्या 27125 हो गई है। अब कुल कंटेनमेंट एरिया 3 हजार के पास 2980 हो गए हैं, जबकि शनिवार को 622 लोग ठीक होकर घर लौट गए।

मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव ने भिंड जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की। प्रभारी अधिकारी मलय श्रीवास्तव ने नियमों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

मौत का आंकड़ा 800 तक पहुंचा
राज्य में बीते 24 घंटे में 716 नए मामले सामने आए। मौत का आंकड़ा भी 800 तक पहुंच गया है। शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले 3 मौतें कम हुईं। शासन ने 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि की है। इसके बाद अब तक प्रदेश में 799 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 14264 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 13548 रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 165 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 716 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव ग्रोथ रेट 5% रही। अब अब तक राज्य में कुल 6 लाख 84 हजार 419 सैंपल लिए जा चुके हैं।

भोपाल में शनिवार को कुल 88 लोग कोरोना को हराकर घर पहुंचे।

शिवराज की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण और सेवाभाव की आज सराहना करते हुए उन्हें प्रणाम किया। चौहान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार से चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए कहा- ' दोस्तों, मैं ठीक हूं, कोरोना वॉरियर्स का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 के पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ। कोविड 19 से डरने की बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए। दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है, अपने लिए और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग जरूर करें। यदि आप संक्रमित हो भी गए हों, तो डरने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके।

इंदौर में एक माह के बच्चे और 85 वर्ष के बुजुर्ग समेत 58 मरीज स्वस्थ हो गए। यहां 40 मरीज अरविंदो अस्पताल से और 18 मरीज एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

कोरोना अपडेट्स...
इंदौर में 149 नए मामले
इंदौर जिले में 149 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या 1894 तक जा पहुंची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने बताया कि अब तक 1 लाख 30 हजार 25 लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 6858 संक्रमित पाए गए। इसी में शामिल कल जांचे गए 1603 सैंपल 149 संक्रमित मिले। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 304 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर शनिवार को खंडवा में कुल 12 कोरोना विजेताओं को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।

खरगोन में संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार
खरगोन जिले में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार कर गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान खरगोन में 51 और संक्रमितों के आने के चलते यह आंकड़ा 600 पार कर गया है। खरगोन में अब तक प्राप्त 646 संक्रमित लोगों में से 437 का उपचार हो चुका है, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
खरगोन के सहकार नगर में गत दिनों कोरोना संदिग्ध मरीज की मृत्यु होने के बाद मामले की जांच में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रिका सोलंकी की सेवाएं समाप्त कर दी गईं, जबकि एएनएम कंचन टेमनिया को निलंबित कर दिया गया। जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में खरगोन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने निर्देश दिये हैं कि बाहर से खरगोन जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन होम क्वारैंटाइन का पालन आवश्यक रूप से करना होगा।

बैतूल में बच्चे समेत तीन लोगों ने कोरोना को मात दी।

बड़वानी विधायक और मंत्री पटले होम क्वारैंटाइन हुए
बड़वानी विधायक तथा कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर परिवार के छह सदस्यों की कोरोना जांच करवाई। इसी तरह 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य ने भी स्वयं को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। बड़वानी जिले में भी आज 51 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और अब आंकड़ा बढ़कर 372 हो गया है। 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के लिए जबलपुर संभाग के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव डीपी अहूजा ने मेडिकल कालेज में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर संभाग एवं जिले की समीक्षा बैठक की।

सीहोर जिले में मिले 34 नए कोरोना पॉजीटिव
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमित 34 मरीज मिले। यहां कोरोना संक्रमित की संख्या अब 186 हो गई। अब तक 6 व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। 61 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक्टिव केस की संख्या 119 है।



Log In Your Account