पिपरिया: होशंगाबाद के पिपरिया में दिनदहाड़े हुए वीएचपी नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या का मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मुन्ना गुर्जर समेत 17 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से पकड़ा है।
हत्या के करीब 28 दिन बाद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया था और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ आरोपियों ने सरेंडर भी किया है। वीडियो फुटेज में महज 6 लोग नजर आ रहे हैं। वहीं 17 लोगों की गिरफ्तारी भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।