आज से हर जोन में सब्जी सप्लाई के लिए 4 गाड़ियां , अस्थायी सब्जी मंडियों के लिए कलेक्टर ने हुजूर और कोलार एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/26/2020

राजधानी में दस दिन के लॉकडाउन के पहले दिन अन्य बाजारों की तरह सब्जी और किराना का व्यापार भी पूरी तरह बंद रहा। कलेक्टर के सख्त निर्देश के कारण न तो करोंद स्थित सब्जी मंडी खुली और न बाजारों या मोहल्लों में सब्जियों की दुकानें खुल पाईं। नगर निगम की सब्जी की गाड़ियां भी पहले दिन कहीं नजर नहीं आई। निगम के अपर आयुक्त एमपी सिंह ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में किसानों से सब्जी खरीद कर सप्लाई करने की व्यवस्था को बहाल किया जा रहा है। पूरे शहर में करीब 70 वाहनों को इसके लिए अनुमति दी जाएगी। हर जोन में तीन से चार गाड़ियां सब्जी सप्लाई करेंगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नगर निगम के माध्यम से सब्जी वितरण व्यवस्था के लिए हुजूर एसडीएम क्षितिज कुमार शर्मा और कोलार एसडीएम राजेश गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

ई-पास के 1527 आवेदन

त्याेहारों की वजह बताकर मांगी परमिशन
पहले ही दिन https://mapit.gov.in/covid-19/ पोर्टल पर 1527 लोगों ने ई- पास बनाने के लिए आवेदन किया। ज्यादातर में त्योहारों को वजह बताया।

शहर के 12 आउटर सील, 100 से ज्यादा केस
शहर की 12 स्थानों पर नाकेबंदी की गई। यहां से शहर में प्रवेश और बाहर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। शनिवार को लॉकडाउन उल्लंघन के 100 से ज्यादा केस दर्ज किए गए।

गरीबों के भोजन के लिए दीनदयाल रसोई में व्यवस्था
गरीबों और बेसहारा लोगों के भोजन के लिए दीनदयाल रसोई में व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जोनल अधिकारियों को कहा गया है कि वे सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करें।

अस्थायी सब्जी मंडी में कानून व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग
बाहरी इलाकों में अस्थायी सब्जी मंडी वाले स्थानों पर संबंधित क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और संबंधित थाना प्रभारियों को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये संबंधित स्थल पर सब्जी वितरण और सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था देखेंगे।



Log In Your Account