जोन 2 में सोमवार से राहत मिल जाएगी और सभी दुकानें सप्ताह में छह दिन के लिए खुल सकेंगी। इस एरिया में राहत मिलने के बाद शहर का परंपरागत थोक बाजार मध्य क्षेत्र, जिसे जोन 1 में शामिल किया है, वहां से भी यही राहत दिए जाने की मांग उठ रही है। इस जोन में कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, राजबाड़ा, मारोठिया, बर्तन बाजार, सियागंज, सराफा आदि आते हैं। यहां से किराना, ड्रायफ्रूट्स, शकर, मसाले, मखाने व अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री इंदौर के पूरे रिटेल कारोबारियों के साथ ही मप्र के ज्यादातर जिलों में ही जाती है। इसी बाजार के कारण ही इंदौर व्यापारिक केंद्र कहलाता है। पूरे इंदौर से हर माह औसतन नौ से दस हजार करोड़ का कारोबार होता है। इसमंे से जोन 1 का हिस्सा चार हजार करोड़ के करीब है। इसमें 20 हजार रजिस्टर्ड तो इतने ही अनरजिस्टर्ड कारोबारी भी काम कर रहे हैं।
सांसद के सर्वे में 71% लोगों ने कहा, पूरे दिन खोले जाएं बाजार
बाजार खोलने को लेकर सांसद शंकर लालवानी द्वारा ऑनलाइन सर्वे कराया जा रहा है, इसमें चार हजार से ज्यादा लोग अभी तक आॅनलाइन राय दे चुके हैं। सुझाव यही आया है कि बाजार को पूरी तरह से खोल दिया जाए। सर्वे में 71.3 फीसदी लोगों ने कहा कि बाजार लेफ्ट-राइट की जगह पूरी तरह से खोले जाएं।
मध्य क्षेत्र के व्यापारी बोले- अनुमति नहीं दी आंदोलन होगा
शनिवार को मध्य क्षेत्र के व्यापारियों ने बैठक कर कहा बाकी शहर की तरह यहां भी दुकानें हर दिन खोलने की अनुमति नहीं मिली तो परिवार सहित सड़क पर उतरेंगे। बैठक में 22 एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल थे। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा सोमवार से मध्य क्षेत्र की अनुमति प्रशासन देता है, तो ठीक है, अन्यथा परिवार के साथ सड़क पर आएंगे।
त्योहारी सीजन में बाजार खोलने की पुरजोर मांग
1. कपड़ा मार्केट
श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अरुण बाकलीवाल का कहना है यहां भीड़ कम रहती है। लेफ्ट-राइट दुकान खोलने से ज्यादा समस्या है। त्योहारी सीजन में प्रशासन पूरी राहत दे।
2. सीतलामाता
सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमा पंजवानी का कहना है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बाद बाजार की सड़कों की चौड़ाई बढ़ गई है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। बेहतर होगा बाजार को पूरी तरह खोल दें।
3. राजबाड़ा क्षेत्र
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन का कहना है महीने में 13 दिन ही दुकानें खुली तो मुश्किलें बढ़ेंगी। वैसे भी क्षेत्र में 30 से 40 फीट की सड़क है। आगामी त्योहारों को देखते हुए बाजार पूरे खोलना चाहिए।
4. मारोठिया बाजार
मारोठिया बाजार व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जिनेंद्र जैन का कहना है कि यह काफी संकरा बाजार है। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना मुश्किल है। हम वॉलेंटियर्स की मदद से भीड़ पर नियंत्रण कर लेंगे।
5. सियागंज बाजार
इंदौर सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल का कहना है वर्तमान में कोरोना की जो स्थिति है उसके मुताबिक वॉलेंटियर्स की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने पर जोर देंगे।
6. सराफा बाजार
इंदौर चांदी सोना जवाहरात एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश शास्त्री का कहना है ऑड-ईवन से कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन त्योहारों को देखते हुए प्रशासन को इसमें रियायत देनी चािहए।