‘56’ से होम डिलीवरी ही चलेगी, चोइथराम व निरंजनपुर मंडियां अगले आदेश तक बंद
Posted By: Himmat Jaithwar
7/26/2020
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार को बाजार खोलने की शर्तों में संशोधन करते हुए जोन-2 की सभी दुकानें और बाजार सप्ताह में छह दिन पूरी तरह खुलने के आदेश कर दिए। मध्य क्षेत्र के जोन-1 में लेफ्ट-राइट सिस्टम जारी रहेगा, लेकिन एक राहत पूरे शहर के व्यापारियों को ये दी है कि अब वे दुकानें सुबह 7 बजे खोल सकेंगे, जबकि उन्हें बंद करने का समय रात 8 बजे का होगा। रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस आदेश से त्योहारी सीजन, खासकर राखी के समय व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए 13 घंटे मिलेंगे। इससे उम्मीद है कि बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी। संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारी एसोसिएशन को ही सतर्कता बरतना होगी। अगले आदेश तक चोइथराम फल-सब्जी और निरंजनपुर मंडी बंद ही रहेगी, जबकि 56 दुकान पर होम डिलीवरी सिस्टम ही चलेगा। लोग वहां नहीं जा सकेंगे। कलेक्टर सिंह के मुताबिक, रविवार को पूरे शहर में सख्त लॉकडाउन होगा।
- {जोन-1) गंगवाल बस स्टैंड, एमओजी लाइंस, महू नाका, लालबाग, कलेक्टोरेट, गाड़ी अड्डा ब्रिज, जूनी इंदौर, सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, न्यू रेलवे स्टेशन, राजकुमार मिल ब्रिज, पोलोग्राउंड, मरीमाता चौराहा, लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल, टाटा स्टील चौराहा (किला मैदान), कंडिलपुरा, बडा गणपति से बस स्टैंड की ओर अंदर का एरिया।
- {जोन-2) नगरीय सीमा के 29 गांव से जोन-1 के बीच का इलाका। पलासिया, रीगल और पश्चिम शहर का एक हिस्सा आता है।
- {जोन-3) नगरीय सीमा में शामिल 29 गांव निपानिया, पीपल्याकुमार, कनाड़िया, टिगरिया राव, बिचौली हप्सी, बिचौली मर्दाना, नायता मुंडला, पालदा, लिंबोदी, बिलावली, फतनखेड़ी, कैलोद करताल, निहालपुर मुंडी, हुक्माखेड़ी, सुखनिवास, अहिरखेड़ी, छोटा बांगड़दा, टिगरिया बादशाह, रेवती, बरदरी, भौंरासला, कुमेडी, भानगढ़, शकरखेड़ी, तलावली चांदा, अरंडिया, लसूड़िया मोरी, मायाखेड़ी व बड़ा बांगड़दा।