जेल में बंद भाईयों को बहनें नहीं बांध पाएगी राखी

Posted By: Himmat Jaithwar
7/25/2020

रतलाम. इस बार कई भाईयों की कलाई सूनी रहेगी। रक्षाबंधन का त्यौहार जब देश व दुनिया 3 अगस्त को मनाएगी तब जेल में बंद कैदियों से बहनों के मिलने पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर मध्यप्रदेश में जेल व सुधारात्मक सेवाएं के महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए है। इसका असर पूरे मध्यप्रदेश की जेल व उपजेल में होगा।

पत्रिका ब्रेकिंग : इस रक्षाबंधन सूनी रहेगी भाईयों की कलाई, क्योंकि....देखें VIDEO

कोरोना वायरस को देखते हुए भोपाल में कई दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। रतलाम में भी कलेक्टर रुचिका चौहान ने दो दिन शनिवार व रविवार का लॉकडाउन किया है। इन सब के बीच जेल विभाग के महानिदेशक ने एक बड़ा आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश का सीधा असर कैदियों के जीवन पर होगा। इसकी वजह जेल में बंद कैदियों को उनकी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने आती है।

 कई सालों से चल रही

बता दे कि रतलाम जिले में रतलाम की मुख्य जेल सहित जावरा व सैलाना उपजेल में कई वर्षो से यह परंपरा चल रही है कि जब रक्षाबंधन का त्यौहार आता है तब बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने आती है। आंखों से बहते आंसू के बीच अपनी बहनों को भाई अपराध की दुनिया से दूर होने का वचन देते है। रतलाम की जेल में तो एक एक करके बंद बंदियों को लाया जाता है व उनकी बहन आरती उतारकर राखी बांधती है। अब इस बार कोरोना वायरस के चलते इस पर रोक लगा दी गई है। जेल विभाग के महानिदेशक संजय चौधरी ने इस पर रोक लगाई है।



Log In Your Account