माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई शनिवार को चिमनगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने सुबह जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओम जाटवा के दो मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की। बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे निगमकर्मियों ने ऊपरी हिस्से को हथौड़े से तोड़ा, जबकि निचले हिस्से पर जेसीबी ने अपना काम किया। हिस्ट्रीशीटर ओम जाटवा पर हत्या समेत 35 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
क्षेत्र में गुंडे के आंतक को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान ही जाटवा पर साथियों के साथ मिलकर घटि्टया के साहिबखेड़ी में रहने वाले शैलेंद्र सिंह की हत्या का आरोप है। इस मामले में वह अभी जेल में है। जाटवा के खिलाफ उज्जैन के कई थानों में हत्या समेत अन्य आपराधिक केस दर्ज है। नीलगंगा थाना क्षेत्र में भी एक हत्या में वह सजा काट चुका था। पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ओम जाटवा पुलिस के राडार पर आ गया और शनिवार को टीम चिमनगंज थाना क्षेत्र में ईदगाह के समीप उसके मकान को तोड़ने पहुंच गई। उक्त क्षेत्र में उसका आतंक है। गली पर भी उसका कब्जा है। प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम की टीम के साथ पूरी तैयारी की और ईदगाह क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा उसके दूसरे मकान पर भी कार्रवाई की गई।