भोपाल: जैसे-जैसे उपचुनाव की सरगर्मियां बढ़ रही है। वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयान की तलवारें चलने लगी हैं। मंदसौर की सुवासरा सीट पर भी सियासी पारा चरम पर है। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं।
पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान विवादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला बोला था।
हरदीप सिंह डंग के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुवासरा से टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने भी हरदीप सिंह डंग के ही अंदाज में जवाब देते हुए विवादित बयान दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले हरदीप सिंह डंग अपना डीएनए टेस्ट कराएं। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सवाल पूछें।
कांग्रेस नेता का हमला यहीं नहीं रुका। उन्होंने एक अखबार के हवाले से आरोप लगाया कि पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान भी डंग ने क्रॉस वोटिंग की कोशिश की थी। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंत्री पैसे लेकर बीजेपी में गए हैं। अगर उन्होंने पैसे नहीं लिए तो फिर कांग्रेस का हाथ क्यों छोड़ा।
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग पर कांग्रेस की तरफ से हुए हमले के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया। कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी ने कहा कि 25 विधायक उनके साथ आए हैं। अगर बीजेपी 35 करोड़ देती तो किस किस को देती। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस से अपने विधायक नहीं संभल रहे।
पार्टी ने दावा किया कि चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले कई और कांग्रेस विधायक बीजेपी में आएंगे। बीजेपी ने कांग्रेस को आरोप साबित करने की भी चुनौती दी। बीजेपी को भरोसा है कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग हजारों वोटों से सुवासरा से चुनाव जीतेंगे। वहीं कांग्रेस लगातार डंग की घेराबंदी करने में लगी है। उपचुनाव से पहले सुवासरा में जिस तरह की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं।