वनाधिकार अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों को अधिकार पत्र देने के लिए समीक्षा बैठक में 54 दावों पर विचार किया गया

Posted By: Himmat Jaithwar
7/24/2020

रतलाम। वनाधिकार अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों को अधिकार पत्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर ने आज रतलाम तथा सैलाना में बैठक आयोजित पर दावा की समीक्षा की। रतलाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, जिला वन मंडल अधिकारी श्रीमती वासु कनौजिया, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य श्री आर.एस. परिहार उपस्थित थे।

बैठक में सैलाना, बाजना क्षेत्र के 54 दावों पर विचार किया गया। इनमें 3 दावों को स्वीकृत किया गया तथा 29 दावों पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया गया जिनमें संबंधित तहसीलदार तथा अधीक्षक लैंड रिकॉर्ड का अभिमत लिया जाएगा। इनमें से क्योंकि 22 दावे नवीन थे इसलिए उनको  शासन के दिशा-निर्देश प्राप्त होने तक लंबित रखा गया है।

बैठक में कलेक्टर द्वारा दावों के संबंध में दस्तावेज का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही गूगल मैप भी देखें। इसके अलावा कलेक्टर ने सैलाना में भी बैठक आयोजित कर दावों की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा सैलाना एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर भी उपस्थित थी।



Log In Your Account