रतलाम। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार 24 जुलाई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान के मुख्य अतिथ्य में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी के विशेष अतिथ्य में श्मशान घाट, विनोबा नगर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पर्यावरण संरक्षण हेतु लक्षित ‘‘सरोकार अभियान- जल से ही कल जीवन है’ अंतर्गत पर्यावरण तथा जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विनोबा नगर, राजीव नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में विनोबा नगर विश्राम घाट समिति के सदस्य श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री ईश्वर भाटी एवं चंद्रेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य श्री हरीश तिवारी, श्री धर्मेन्द्र गहलोद, श्री सुनील, श्री तेजसिंह सिसौदिया उपस्थित थे। इस वृ़क्षारोपण कार्यक्रम में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
विशेष लोक अदालत अब 27 जुलाई को
सुश्री पूनम तिवारी ने बताया कि विशेष लोक अदालत की तिथि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 लाकडाउन के कारण परिवर्तित होकर अब 27 जुलाई को नियत हो गई है।