शराब के अहाते बंद मगर शराब- कबाब की सुविधा जारी, जिम्मेदारों को खबर तक नही, तेज़ इंडिया का स्टिंग ऑपरेशन

Posted By: Himmat Jaithwar
7/24/2020

रतलाम। कोरोना के प्रकोप से हर कोई आहत है,जनता भयभीत होकर लाँक डाउन का सामना कर रही है वही प्रशासन लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते थकने लगा है, मगर इसी बीच अवैध धंधों से जुड़े लोग नियमों के विपरित अपने अहाते जमाते हुए लोगों को शराब,कबाब और शबाब परोस रहे है। इन्ही सबके बीच थोड़ी सी शराब बरामद कर खुद को सुर्खियों में लाने वाला आबकारी और पुलिस अमला सब कुछ जानबूझ कर मौन धारण किए है।
हम बात कर रहे है औद्योगिक थाना क्षेत्र में चल रही एक होटल की 
इस होटल में वो सब कुछ मिलता है जिसकी लालसा लेकर लोग वहां दौड़े चले जाते है। इसी क्षेत्र में पुलिस की गश्त 24 घंटे जारी रहती है, मगर मजाल है कि कोई शराब,शबाब और कबाब के इस गौरखधंधे की तरफ आँख उठा कर भी देख ले। होटल में चल रहे इन काले कारनामों को जब कैमरे में कैद किया जा रहा था, उस समय शहर व आसपास के क्षेत्र के शराब,शबाब और कबाब शौकिनों में भगदड़ की स्थिति बनने लगी थी।
जब ग्राहक बन कर इस होटल के कर्मचारी से बात की गई तो उसका कहना था, कि आपके बचाव और सुरक्षा की सभी तरह की जिम्मेदारी हमारी है। इसका कहना था कि हमने भरे लाँक डाउन में दो-दो सौ ग्राहकों की सेवा की है और अब तो अनलाँक है। आप कभी भी आकर अपना शौक पूरा कर सकते है।
तेज़  इंडिया आप को दिखाएगा की इस होटल में किस तरह से शराब और कबाब का खेल चल रहा है, वही बाछड़ा डेरों से आए मेहमान यहां शराब प्रेमियों के दूसरे शौक भी पूरे करते आ रहे है।
इस संबध में आबकारी विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि लाँक डाउन में अहाते पूरी तरह से बंद है अगर कही से शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। वही थाना औधोगिक क्षेत्र प्रभारी दीपक मंडलोई सफाई देते है कि हमने पूर्व में होटल संचालक को समझाईश दी थी, अगर अब भी वहां कुछ हो रहा है तो हम कार्रवाई करेगे।
बहरहाल प्रदेश के मुखिया गैर कानूनी धंधे करने वालों को सजा देने और मिट्टी में मिला देने के निर्देश दे रहे है वही निर्देश सुनने वाले जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर स्थित होटल में दुकानदार से काढ़े का वितरण कराने की बजाय शराब और कबाब का वितरण करा रहे है।हमारे कैमरे ने यहां बहुत कुछ कैद किया है   इस होटल में होने वाले कारनामों की सिलसिलेवार रिपोर्ट देखने के लिए देकते रहिए तेज़ इंडिया टीवी 



Log In Your Account