भोपाल में कोरोना वायरस के 1 मरीज की पुष्टि हो चुकी है जबकि 5 नए संदिग्ध भी मिले हैं.सभी को सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद आइसोलेट कर दिया गया है. भोपाल 24 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा।
भोपाल। भोपाल में 22 मार्च को कोरोना वायरस के एक मरीज की पुष्टि हुई थी जिसके बाद भोपाल को लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया.आज 22 मार्च को भी कोरोना के 5 संदिग्ध मरीज मिले हैं. पांचों संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है साथ ही संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है. भोपाल को 24 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. रात 12:00 बजे तक सारी दुकानें और सारी सीमाएं बंद रहेंगी.
बता दें कि इसकी संभावना कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहले ही जता थी. इससे पहले प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल को लॉकडाउन किया जा चुका है.
जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर में 14 दिन के लॉकडाउन के आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया गया है. जबकि कई जिलों में ऐहतिहातन धारा-144 लागू की गई है. वहीं उज्जैन कलेक्टर ने भी जिले को 25 मार्च रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया है.
आज सुबह भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर दिल्ली से आई युवती में कोरोना के लक्षण पाए जाने से हड़कंप मच गया था. क्रू-मेंबर्स ने और पायलट ने प्लाइट आगे ले जाने से मना कर दिया था. क्रू-मेंबर्स युवती को भोपाल में उतरने पर अड़े थे साथ ही पूरी फ्लाइट को सेनिटाइज करने के बाद ही उड़ान भरने को कहा था. युवती दिल्ली से पुणे जाने के लिए फ्लाइट में बैठी थी. संदिग्ध पाए जाने पर क्रू मेंबर्स ने उसे भोपाल में उतरने को कहा था, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं थी. जिसके बाद पायलट ने रनवे पर ही फ्लाइट खड़ी कर दी थी.