पिता के निधन पर मृत्युभोज नहीं कराया, सेवाधाम में भोजन कराया, पौधे रोपे

Posted By: Himmat Jaithwar
7/24/2020

सेवाधाम आश्रम चल रहे 10 दिवसीय वर्षा मंगल महोत्सव एवं मित्र मिलन के दूसरे दिन सांवेर निवासी धर्मेंद्र चौधरी, अभिषेक चौधरी और तरूण चौधरी ने अपने पिता राजेंद्रसिंह चौधरी के निधन के बाद समाज में मृत्युभोज नहीं कराते हुए 11वें का भोजन सेवाधाम आश्रम के 650 सदस्यों को कराकर नारायण सेवा का लाभ लिया। इस अवसर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने दोनों क्रांतिकारियों द्वारा किए कार्यों के बारे में बताया। पद्मभूषण श्रीमद् विजय रत्नसुंदर सूरिश्वर औषधी उद्यान में फलदार पौधा रोपण किया गया। आश्रम की समन्वयक मोनिका व गौरी गोयल ने बताया तीसरे दिन मां शारदा बालिकागृह की बालिकाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव और हस्तशिल्प कार्यशाला अंतर्गत मालवी पगड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गोवर्धन धाम उद्यान में पौधे रोपे, गिलोय के फायदे बताए
गोवर्धन धाम उद्यान में गोवर्धन धाम रहवासी कल्याण समिति ने पौधारोपण किया। समिति अध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा ने बताया मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ. रामतीर्थ शर्मा थे। उन्होंने गिलोय पौधे के औषधीय तत्व एवं फायदे बताए तथा कोरोना से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में इसका प्रयोग लाभकारी बताया। उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को अपनी ओर से 50 पौधे नि:शुल्क वितरित किए। विशेष अतिथि जिला आयुष अधिकारी मनीषा पाठक, डॉ. अनिल पाण्डे, कपिल राठौड़, अभिजीत राठौड़ थे। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद हरसिद्धि शाखा का भी सहयोग रहा। 



Log In Your Account