इंदौर से बसों का संचालन कब शुरू होगा, फिलहाल कुछ भी तय नहीं है। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन से ही हम मांग कर रहे थे कि बसों का टैक्स माफ किया जाए। हम चार महीने का टैक्स माफ किए जाने और डीजल के दाम में हुई वृद्धि के बाद किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हालांकि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती, हम बसों का संचालन दोबारा शुरू नहीं करेंगे। कोरोना और त्योहारी भीड़ देखते हुए वैसे भी बसें संचालित करना ठीक नहीं रहेगा। वहीं भोपाल में अब लॉकडाउन शुरू हो रहा है। एेसे में बसों के संचालन का निर्णय उसके बाद ही लिया जाएगा। वैसे भी फिलहाल बस अॉपरेटर बसों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं।
12 अगस्त बाद शुरू होंगी ट्रेनें, इंदौर से कब शुरू होगी, तय नहीं
इंदौर से ट्रेनों की आवाजाही दोबारा कब शुरू होगी फिलहाल कुछ भी तय नहीं है। लॉकडाउन के बाद से ही इंदौर से ट्रेनों का संचालन बंद है। रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार नियमित ट्रेनों का संचालन रेलवे 12 अगस्त बाद ही शुरू करेगा। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी हुआ तो स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे करेगा। इंदौर से ट्रेनों की आवाजाही कब शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसके पहले इंदौर स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही चली हैं।