भोपाल में टोटल लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

Posted By: Himmat Jaithwar
7/24/2020

भोपाल. आज रात 8 बजे से भोपाल शहरी क्षेत्र के लिए 10 दिन का टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है, इस दौरान फ्लाइट्स और ट्रेनें चलेंगी। इनके टिकट ही ई-पास की तरह मान्य होंगे, लोग एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से अपने वाहन से आ-जा सकेंगे। सिटी बसें, प्राइवेट बसें, ऑटो, टैक्सी, कैब, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगे। पब्लिक प्लेस-होटल, रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे। होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी, शॉपिंग मॉल, मार्केट, किराने समेत सभी दुकानेंऔर धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है।


क्या बंद रहेगा


बिना वजह घर से बाहर निकलने पर रहेगा प्रतिबंध

निजी बसें, टैक्सी, ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा बंद रहेंगे

स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, बंद रहेंगे

सिनेमा हॉल, जिम्नेशियम, स्विमिंग पूल, पार्क, बार, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल बंद रहेंगे

सामाजिक, राजनीतिक, खेल, शैक्षणिक, धार्मिक, समारोह पर रहेगा प्रतिबंधित

होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे 

 

 


यहां मिलेगी छूट  


इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी

सरकारी कार्याल 10 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे

सांची पार्लर में किराना और राशन रखने अनुमति रहेगी

फल और सब्जी की सप्लाई प्रशासन करेगा

 पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस कंपनी को मिली छूट

 दूध बांटने वाले और न्यूज़ पेपर हॉकर को सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक छूट



Log In Your Account