ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे कोरोना संक्रमण से बचाव के हरसंभव प्रयास कर रहा है। बहुत जल्द झांसी, ग्वालियर, चित्रकूट, बांदा व ललितपुर स्टेशन पर बैगेज सैनिटाइजिंग मशीन लगने जा रहीं हैं। इस मशीन की मदद से यात्री अपने सामान को दस रुपये देकर सैनिटाइजर करा सकेंगे।
कोरोना महामारी के दौरान एक जून से चलाईं जा रहीं स्पेशल ट्रेनों में यात्री बेहद सतर्कता से सफर कर रहे हैं। इनमें ग्वालियर होकर अप और डाउन की 14 ट्रेनें निकल रहीं हैं। इन ट्रेनों में सिर्फ जरूरतमंद लोग ही टिकट बनवा रहे हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अब झांसी, ग्वालियर, चित्रकूट, बांदा व ललितपुर स्टेशन पर बैगेज सैनिटाइजिंग मशीन लगने जा रहीं हैं। इस मशीन की मदद से यात्री अपने सामान को दस रुपये देकर सैनिटाइजर करा सकेंगे। साथ ही अगर यात्री चाहे कि अपने अपने सामान को प्लास्टिक कवर और टेप से सील करा लें तो इसके लिए उसे 40 रुपये देने होंगे।
झांसी स्टेशन के लिए एक साल की लाइसेंस फीस दो लाख रुपये, ग्वालियर के लिए एक लाख रुपये, ललितपुर, बांदा व चित्रकूट स्टेशन के लिए 75 हजार रुपये निर्धारित की गई है।