रतलाम। जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा द्वारा बाजना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आंबापाड़ा में मनरेगा एवं अन्य मत से प्राप्त आवंटन से बनने वाले निर्माण कार्य आंगनवाड़ी भवन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक भवन, प्राथमिक शाला एवं स्टाप डेम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा राशि आहरित कर निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन एवं अपूर्ण पाए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिया निर्माण में व्यापक अनियमितता पाई गई है। साथ ही पीआईयू विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बनने वाले बाजना महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधूरे निर्माण कार्य देखकर सचिव एवं उपयंत्री के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।