12 दिन से मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की स्वाब रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, उन्हें अभी एक-दो दिन और हॉस्पिटल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। उन्हें आज शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।
बुधवार को फिर हुआ था कोविड टेस्ट
77 साल के बिग बी और 44 वर्षीय अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या राय (46) और आराध्या (8) भी पॉजिटिव पाई गईं थीं। इनका इलाज भी नानावटी हॉस्पिटल में ही चल रहा है। बुधवार को चारों का कोविड टेस्ट फिर से किया गया था। अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट नहीं आई।
बिग बी ने चिंता और परेशानियों पर विचार साझा किए
अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। बुधवार रात उन्होंने चिंता और मुश्किलों को लेकर विचार साझा किए। एक स्केच्ड फोटो शेयर करते हुए लिखा- खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता!!"
11 जुलाई से अब तक बच्चन परिवार का हाल
- 11 जुलाई को एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए अमिताभ में कोराना के हल्के लक्षण थे। उन्हें बुखार था, ऑक्सीजन लेवल भी कम था। अभिषेक भी पॉजिटिव पाए गए।
- 11 जुलाई को अमिताभ-अभिषेक अस्पताल पहुंचे। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए। फैमिली के बाकी मेंबर्स और स्टाफ का टेस्ट किया गया।
- 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या पॉजिटिव पाई गईं। ऐश्वर्या ने अपने और आराध्या के लक्षणों को हल्का बताया था। ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था।
- परिवार में सिर्फ जया ही दो बार निगेटिव पाई गईं। जया के अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता, नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 26 स्टाफ मेंबर्स की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।
- 18 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को बुखार आया। ऐश्वर्या को कफ था और उन्हें सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी। इसलिए मां-बेटी को नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड की उसी वीआईपी विंग में भर्ती कराया गया, जहां अमिताभ और अभिषेक का इलाज चल रहा है। अस्पताल में ऐश्वर्या का सीटी स्कैन भी किया गया था।
- 19 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या और आराध्या के बुखार में कमी हुई और ऐश्वर्या का कफ भी कम हुआ। कहा गया कि बच्चन फैमिली पर इलाज का बेहतर असर हो रहा है।
- 21 जुलाई को मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया कि बच्चन परिवार के चारों सदस्यों की सेहत ठीक है। बुधवार (22 जुलाई) को उनका फिर से कोविड टेस्ट किया जाएगा। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका संक्रमण खत्म हुआ या नहीं।