कोरोना: सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों से की ये अपील, ऐसे मनाएं त्यौहार

Posted By: Himmat Jaithwar
7/23/2020

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते दिन राजधानी भोपाल को अगले 10 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। 24 जुलाई रात 8:00 बजे से शुरू होने वाला लॉकडाउन 4 अगस्त को सुबह 8 बजे खुलेगा। वहीं इस दौरान 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार भी पड़ रहा है। इसलिए सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए बहनों से अपील की है कि वे राखियां पार्सल करके त्‍योहार मनाएं। संक्रमण को रोकने के लिए इस समय घर से बाहर निकलना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।

बता दें कि भोपाल में 10 दिन के टोटल लॉकडाउन को देखते हुए अब उन 25 इलाकों को अनलॉक कर दिया गया है, जहां अभी लॉकडाउन था। अब इन इलाकों में 23 और 24 जुलाई को बाज़ार और दफ्तर खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 24 जुलाई रात 8 बजे से 4 अगस्त सुबह 8 बजे तक तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान सब्जी, दूध, दवाई आदि जरूी सेवाएं जारी रहेंगी। उद्योग-धंधे भी चालू रहेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी सतर्कताएं बरती जाएं, जिससे संक्रमण और न फैले।



Log In Your Account