इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नए इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। नौ इलाकों में पहली बार कोरोना के 12 मरीज मिले हैं। मंगलवार को 130 नए संक्रमित मरीजों में मूसाखेड़ी और हरसौला की राम मंदिर वाली गली से 10-10 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
नए इलाकों में चौहान नगर में तीन, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में दो, ट्रेजर फैंटेसी, रामचंद्र नगर, अभिनव नगर, श्रीविहार कॉलोनी, भंवरकुआं स्थितत इंद्रपुरी कॉलोनी, अंजलि नगर और सूरज नगर एक्सटेंशन में पहली बार एक-एक संक्रमित मरीज मिला। सिल्वर स्प्रिंग्स-एलआइजी कॉलोनी में पांच-पांच, ग्रेटर बृजेश्वरी, समाजवादी इंदिरा नगर और कृष्णपुरा क्षेत्र में चार-चार नए मरीज मिले हैं। पहले से संक्रमित जिन क्षेत्रों में तीन-तीन मरीज मिले हैं, उनमें धन्वंतरि नगर, छोटी ग्वालटोली, बजरंग नगर, सैंप्स कैंपस, एयरपोर्ट रोड स्थित लक्ष्मी नगर, सुखलिया स्थित मारुति नगर और सुदामा नगर शामिल हैं।
सिमरोल स्थित आइआइटी कैंपस में फिर दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज ले हैं। वहां पहले भी संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा विजयवर्गीय नगर, नगीन नगर, रंगवासा स्थित सांवरिया कुंज, एबी रोड, रघुवंशी कॉलोनी, डीआरपी लाइन, परदेशीपुरा स्थित कुलकर्णी का भट्टा, अंबिकापुरी/अंबिकापुरी एक्सटेंशन, विनोबा नगर और छावनी स्थित मुराई मोहल्ला में दो-दो और संक्रमित मरीजों का पता चला है।