प्रदेश में मरीजों की संख्या 25 हजार के पार निकली, राजधानी भोपाल में आज फिर 190 मरीज संक्रमित निकले

Posted By: Himmat Jaithwar
7/23/2020

कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में 190 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है। इधर, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बुधवार शाम तक संक्रमितों की संख्या 24842 थी। इसमें भोपाल के 190 को मिलाकर अब यह गुरुवार सुबह तक 25032 हो गई है। अभी इसमें दूसरे जिलों के मरीजों की संख्या नहीं है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर करीब साढ़े 7 हजार पहुंच गई है। 

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बुधवार को नीमच में कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक एवं कॉल सेंटर का निरीक्षण किया।

इधर, सरकार ने राजधानी भोपाल में बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिलने के बाद 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन 24 जुलाई को रात 8 बजे से लागू हो जाएगा। इस दौरान दवा, दूध और सब्जी ठेले वालों के साथ सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। शेष सब कुछ बंद होगा। लोग भी अपने घरों से सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही निकल सकेंगे। शहर से बाहर जाने और अंदर आने के लिए अब ई-पास बनवाना होगा। 

कोरोना अपडेट्स
मसूद ने प्रदर्शन की बात कही, गृहमंत्री बोले निपटेंगे
इधर, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे सरकार का एकतरफा फैसला बताते हुए विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के समय में ऐसा निर्णय लिया जाना सही नहीं है। हम प्रदर्शन करेंगे। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं है। लोगों की जान पहली प्राथमिकता है। सरकार जो भी कर रही है, जनता के लिए कर रही है। सरकार त्यौहार और धर्म के आधार पर निर्णय नहीं लेती है। घर के अंदर परिवार के साथ त्यौहार मनाएं त्यौहार। लॉकडाउन के खिलाफ जो आंदोलन करेगा, परिस्थितियों को देखकर निपटा जाएगा।

इंदौर में कोविड-19 के 118 नए मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 के 118 नए मामले आने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या 6457 तक जा पहुंच गई है। वहीं एक की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 301 हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने बुधवार रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक प्राप्त 125270 जांच रिपोर्ट में कुल 6457 संक्रमित पाए गए हैं। इन प्राप्त जांच रिपोर्टों में कल जांचे गए 1527 सैंपल भी शामिल हैं। कल अस्पतालों से 82 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक 4519 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 

रीवा में भी रविवार और शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन
रीवा जिले में आठ नए संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की कुल संख्या बढ़कर अब 159 तक पहुंच गई है। इनमें से 67 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में 91 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं एक मरीज की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। इस बीच कोरोना के तेजी से मिल रहे मामलों के चलते जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे जिले में लॉकडाउन लगाने के आदेश भी दिए गए हैं।



Log In Your Account