उज्जैन में चल रहे गुंडा अभियान के तहत गुरुवार काे एक और माफिया के आलीशान मकान को पुलिस-प्रशासन और निगम की टीम ने मिलकर धराशायी कर दिया। टीम ने नागदा के कुख्यात अपराधी सलमान लाला के मिर्ची बाजार स्थित तीन मंजिला अवैध मकान को जमींदोज कर दिया। सुबह 6 बजे दो जेसीबी, एक बुलडोजर और 100 से ज्यादा पुलिस जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। अवैध हथियारों की बरामदगी के मामले में सलमान लाला जेल में बंद है। कुछ समय पहले नागदा पुलिस ने सलमान के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए थे। सलमान लाला अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर कब्जा करने सहित कई अवैध कार्यों में लिप्त था।
कार्रवाई के पहले देर रात सादी वर्दी में घूमे पुलिस अधिकारी
उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर राजीव नगर क्षेत्र स्थित सलमान लाला के मकान को जमींदोज करने की प्लानिंग पहले ही कर ली गई थी। सूत्रों के अनुसार, दो महीने पहले बने इस तीन मंजिला नए मकान को गिराने के पहले बुधवार देर रात पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में सादी वर्दी में घूमे और पूरा जायजा लिया। विरोध की आशंका को देखते हुए तय किया गया कि कार्रवाई अलसुबह की जाएगी।
इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और नगर में जाने वाली चारों गलियों को बंद कर दिया गया। सुबह 6 बजे दो जेसीबी, एक पोकलेन मशीन लेकर निगम की टीम 100 से ज्यादा पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आलाधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने मकान को तोड़ना शुरू कर दिया। मकान काफी बड़ा होने से और जेसीबी मशीनों को बुलाया गया।
सलमान 9 मई को गिरफ्त में आया था
11 माह से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश सलमान को नागदा पुलिस ने 9 मई को नागदा मंडी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। थाने से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित बालाराम कुटिया क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने अवैध हथियाराें एवं कारतूस का बड़ा जखीरा बरामद किया था, जिसके बाद अलसुबह करीब 4 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए उसके चार साथियों के साथ उसे दबोचा था। पुलिस को वेबी शाॅट पिस्टल 32 बाेर के 4 राउंड, 4 देशी पिस्टल 14 राउंड के साथ आराेपियाें के पास से मिली थी। वहीं, तलाशी में पुलिस काे 12 बाेर की 462 राउंड, 9 एमएम की 84 राउंड, 0.22 एमएम की 145 राउंड, 7.62 छाेटे वाले 49 राउंड कारतूस मिले थे।
10 हजार रुपए का इनाम था सलमान लाला पर
19 जून 2019 को सलमान लाला ने प्राॅपर्टी विवाद में व्यापारी प्रेम राजावत पर धमकी देने के बाद उस पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें व्यापारी पर 16 बार चाकू से वार किया गया था। मामले में पुलिस ने सलमान सहित गुलफाम, सद्दाम, यूनुस व आमिर पर धारा 307 और 34 में प्रकरण दर्ज किया था। 28 जून काे दुपावड़दा फंटे पर एसआई शिवप्रताप सिंह रघुवंशी उसे पकड़ने गया था, वह फरार हाे गया था। मामले में प्रकरण दर्ज किया था ताे एसआई काे निलंबित कर दिया गया था। सलमान पर 10 हजार रुपए का इनाम घाेषित किया था।