डेटा लिमिट की टेंशन खत्म, इन बेस्ट प्लान्स से करें रिचार्ज

Posted By: Himmat Jaithwar
3/23/2020

नई दिल्ली। यूजर्स को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां कई बेस्ट प्लान लॉन्च कर रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑप्शन फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा ऑफर करने वाले प्लान्स के हैं। कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनमें रोज 3जीबी तक डेटा मिलता है। हालांकि, यूट्यूब और कई विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के आने से 3जीबी डेटा भी कम लगने लगा है। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं, जिनका डेटा एक दिन भी नहीं चल पाता, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे रिचार्ज करके आप अपने डेली डेटा लिमिट को बढ़ा सकते हैं। रिलायंस जियो के साथ ही एयरटेल और वोडाफोन भी अपने यूजर्स को ऐसे प्लान्स ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

16 रुपये से शुरू वोडाफोन-आइडिया के प्लान
वोडाफोन-आइडिया के डेटा ओनली रिचार्ज पैक्स की शुरुआत 16 रुपये से है। 16 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 24 घंटे की है। यानी, 1GB डेटा आपको 24 घंटे में खर्च करना होगा। वोडाफोन-आइडिया का दूसरा ऐसा प्लान 48 रुपये का है। 48 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको 3GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। मतलब आप 28 दिन के भीतर यह डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वोडाफोन-आइडिया के पास 98 रुपये का डेटा पैक भी है। इस प्लान में यूजर्स को टोटल 6GB मिलता है और इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की है।

11 रुपये से शुरू रिलायंस जियो के प्लान
रिलायंस जियो के 4G डेटा वाउचर की शुरुआत 11 रुपये से शुरू होती है। 11 रुपये वाले पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड 400 MB डेटा मिलता है। इस डेटा को आप मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो के 21 रुपये वाले पैक में 1GB और 51 रुपये वाले पैक में 3GB डेटा मिलता है। इन प्लान्स को रिचार्ज कराने के बाद मिले डेटा को आप मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक यूज कर सकते हैं। जियो के 101 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट 6GB डेटा मिलता है। वहीं, जियो के 251 रुपये वाले डेटा प्लान में यूजर्स को 102GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 51 दिन है। प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा मिलता है।

एयरटेल के 48 और 98 रुपये वाले प्लान
एयरटेल के पास 48 और 98 रुपये के डेटा ओनली प्लान हैं। अगर आपकी हर दिन की डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आप इन प्लान्स को रिचार्ज करा सकते हैं। एयरटेल के 48 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यानी, आप 28 दिन के भीतर इस डेटा का कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरटेल का दूसरा ऐसा प्लान 98 रुपये का है। 98 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है। ऐसे में अगर आपकी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तो आप इन प्लान्स को रिचार्ज कराकर मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं।



Log In Your Account