रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश के अलग-अलग जिलों कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 230 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं 116 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है.प्रदेश अब तक कुल 5968 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 4230 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, 1709 मरीजों का उपचार जारी है। रायपुर (Raipur) से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर से 9, रायगढ़ से 9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद से 6, बस्तर से 6, नारायणपुर से 5, बेमेतरा से 3, महासमुंद से 3, राजनांदगांव से 2, बालोद से 2, कोण्डागांव से 2, सूरजपुर से 1, सरगुजा से 1 और जशपुर से 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
रायपुर शहर को 7 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। शहर के भाटागांव और आरंग इलाके से कई मरीज मिले हैं। राजधानी से मिले मरीजों में ज्यादातर पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने या परिवार के सदस्य होने की वजह से कोविड-19 पॉजिटिव (corona positive) हुए। रायपुर में बुधवार को कुल 88 मामले सामने आए।