कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
7/22/2020

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच राजधानी भोपाल में दस दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन 24 जुलाई से लागू किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में 24 जुलाई से रात आठ बजे से अगले दस दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा। मध्य प्रदेश के अलावा मणिपुर में भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। मणिपुर में कल यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले 14 दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार (21 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 756 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में चार, और मुरैना, जबलपुर, सागर, रतलाम, धार, बड़वानी, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, और गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 299 मौत इंदौर में हुई है।



Log In Your Account