इंदौर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों में 35% युवा, 132 मौतें 60 से 80 साल के मरीजों की

Posted By: Himmat Jaithwar
7/21/2020

जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या में 35% मरीज युवा हैं। 20 से 40 साल की आयु वाले 2192 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। इंदौर में कुल संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के विश्लेषण से यह बात सामने आई है। इसके अलावा 60 से 80 साल के 132 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। 

इंदौर जिले में 19 जुलाई तक 6155 मरीज कोरोनावायरस से पीड़ित हो चुके थे, जिसमें से 295 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो गई थी। मरने वालों की संख्या हटाने के बाद 5906 संक्रमित मरीजों में 3528 मरीज पुरुष और 2378 मरीज महिला है। अर्थात इंदौर में कोरोनावायरस से पीड़ित कुल मरीजों में 60 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिला शामिल है। 

आंकड़ों के विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि इस बीमारी के सबसे अधिक शिकार 20 से 40 आयु वर्ग के लोग हुए हैं जिनकी संख्या 2192 है जो कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 35% से अधिक है। डॉक्टरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान दवाई और अन्य आवश्यक कार्य करने के लिए 20 से 40 आयु वर्ग के व्यक्ति ही सबसे अधिक घरों से बाहर निकले, वहीं अनलॉक के दौरान भी यह आयु वर्ग ही सबसे अधिक नजर आ रहा है। इसके चलते संक्रमण के शिकार भी इस आयु वर्ग में सबसे अधिक है।

वहीं, अब तक हुई मृत्यु के आंकड़ों पर नजर डालें तो 19 जुलाई 2020 तक 295 मरीजों की मौत कोरोनावायरस से हो गई थी। मरने वालों में सबसे अधिक 60 से 80 साल के मरीज थे जिनकी संख्या 132 रही। 80 से 100 साल की उम्र के 16 मरीजों की मौत भी इस बीमारी से हो गई है। वहीं 40 से 60 साल आयु वर्ग के 105 पॉजिटिव मरीज भी दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, इस बीमारी से अब तक 20 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।



Log In Your Account