कुख्यात गुंडा बिल्ला के अवैध निर्माण पर जेसीबी चली, घर से तलवार मिली, जेसीबी पर मलबा गिरा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Posted By: Himmat Jaithwar
7/21/2020

उज्जैन पुलिस-प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर मंगलवार को लॉकडाउन के बाद सबसे बढ़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मंगलवार सुबह 10 हजार के फरार कुख्यात गुंडे बिल्ला उर्फ इमरान के अवैध निर्माण पर जेसीब चला दी। मकान गिराने पहुंची टीम को सामान बाहर निकालने के दौरान एक तलवार भी मिली है। आरोपी पर हत्या, लूट, अवैध वसूली जैसे 30 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान मकान एक तरफ झुक गया और अचानक मकान तोड़ रही एक जेसीबी पर आ गिरा, हालांकि हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट आदेश हैं कि गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में विराट नगर का रहने वाला बदमाश बिल्ला का अवैध मकान ढहाया गया है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। सुबह तीन जेसीबी मशीन के साथ बड़ी संख्या में निगम का दल, पुलिस जवानों के साथ कार्रवाई करने पहुंचा था। आरोपी बिल्ला घर में घुसकर चाकूबाजी मामले में भी वांटेड है। उसने यहां अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया था। 



Log In Your Account