मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। आज होने वाली पूरे मंत्रिमंडल की बैठक में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया जाएगा। टंडन को मृदभाषी और मिलनसार राजनेता के तौर पर पहचाना जाता था। वे समाज के हर वर्ग में पसंद किए जाते थे।
टंडन का मंगलवार सुबह 5.35 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उन्हें पिछले 11 जून को पेशाब में संक्रमण की वजह से भर्ती कराया गया था। अस्पताल से जारी बुलेटिन में बताया गया कि जांच में उनके लिवर में संक्रमण पाया गया था। 24 घंटे में उनके लिवर ने काम करना बंद कर दिया था।
अंतिम संस्कार शाम 4 बजे होगा
उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े चार बजे लखनऊ में चौक स्थित गुलाला घाट पर किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह चौक के 64 सौंधी टोला स्थित आवास में दर्शन के लिए रखा जाएगा। मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेताओं ने टंडन के निधन पर दुख जताया है।
आनंदीबेन पटेल ने कहा-
टंडन शालीन, मृदुभाषी और जमीन से जुड़े व्यक्ति थे। उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने।लखनऊ में उन्होंने अनेक विकास कार्यों को कराया। उनके निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है।
शिवराज का ट्वीट-
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट-
मध्य प्रदेश कांग्रेस का ट्वीट-
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट-
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का ट्वीट-
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट-