इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। खिड़की की ग्रिल उखाड़कर भीतर घुसे बदमाशों ने पहले बाहर सो रहे बुजुर्ग पर डंडे से हमला किया, फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग को सिर पर गंभीर चोट आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का कोई सुराग मिल सके।
जानकारी के अनुसार, वारदात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के प्राइम पार्क काॅलोनी में 65 वर्षीय कैलाश पिता नारायण शर्मा के घर हुई। वह ऑयल और सीड रिफाइनरी में एरिया मैनेजर के पद से रिटायर हुए हैं। रविवार को वे घर के निचले कमरे में सो रहे थे, जबकि बेटा, बहू और बच्चे पहली मंजिल पर सो रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी के आने की आहट आई, उनकी नींद खुली तो देखा कि तीन बदमाश खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अंदर घुस आए हैं। जब तक वे कुछ बोल पाते बदमाश सीधे उनके पास पहुंचे और डंडे से सिर पर हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद उन्हें कब्जे में लिया और फिर एक-एक करके घर के कमरों की तलाशी ली और वहां से सारा सामान समेटकर भाग गए।
बदमाश मेरा रूम बाहर से बंद कर गए थे
अंकित शर्मा ने बताया कि देर रात तीन बदमाश घर में दाखिल हुए। मैं पहली मंजिल में पत्नी और बच्चों के साथ सो रह था। नीचे रिटायर्ड पिता कैलाश नारायण शर्मा अकेले सो रहे थे। चोरों के घुसने की आहट पाकर पिता उठे तो बदमाशों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया। हमला करते हुए उन्हें धमकाया कि यदि अब हिले या शोर मचाया तो जान से मार दूंगा। एक बदमाश पिता के पास खड़ा रहा, बाकियों ने पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया। अभी हमने पूरा आकलन नहीं किया, लेकिन बदमाश लाखों रुपए का माल लेकर गए हैं। अंकित ने बताया कि मेरा रूम भीतर से बंद था, इसलिए बदमाश खाेल नहीं पाए। इस पर उन्हाेंने बाहर से बंद गेट बंद कर दिया। चोरों के जाने के बाद जैसे-तैसे पिता ऊपर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। मैं बाहर आया तो पिता लहूलुहान थे। तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए पिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें कई टांके आए हैं।