रतलाम। रतलाम जिले में आगामी 25 मार्च तक आमजन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने घरों में रहेंगे। जनता कफ्र्यू को कलेक्टर रुचिका चौहान ने आगे बढ़ा दिया है। इसके आदेश जारी हो गए है। इन सब के बीच रेलवे ने जहां 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेन को बंद किया है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार यह तारीख आगे बढ़कर 15 अप्रैल तक होगी। इन सब के बीच जरूरी दुकाने खुली रहेगी। इन दुकानों को खोलने वालों के लिए प्रशासन पास जारी करेगा।
कलेक्टर चौहान के अनुसार किराना, सब्जी, दूध, एटीएम, पेट्रोलपंप, सांची पार्लर, दवा दुकाने, अस्पताल खुले रहेंगे। दूध व पेपर वितरण कार्य सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक होगा। रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान शाम को शहर में दूध वितरण कार्य करवाया गया। इस दौरान कुछ मोहल्लों मंे दूध नहीं पहुंचने की शिकायत भी हुई। आमजन दूध की दुकानों पर भीड़ के रुप में नजर आया। हालांकि सब्जी के लिए आमजन परेशान होते रहे। सबसे अधिक परेशानी उनको हुई जो अलग-अलग मोहल्लों में रहकर पढ़ाई कर रहे है। उनके लिए भोजन की व्यवस्था मोहल्लों में रहने वालों ने की।
अब होगी सख्ती
प्रशासनीक अधिकारियों के अनुसार रविवार को कुछ लोग जनता कफ्र्यू होने के बाद भी बाहर निकले, उनको घर में पुलिस ने भेजा। कुछ लोग अस्पताल जाने की बात बोले तो कुछ बाहर से रिश्तेदार को लेने जाने की बात कहते नजर आए। सूत्रों का कहना है कि अब सोमवार से सख्ती की जाएगी। सोमवार को जो बाहर मिलेगा उनको पुलिस पकड़कर हिरासत में ले सकती है। इसके लिए विचार किया जा रहा है।
15 अप्रैल तक नहीं चलेगी ट्रेन
फिलहाल रेलवे ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक कोई यात्री ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा। इन सब के बीच एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस मामले में 31 मार्च को या इसके एक दिन पूर्व निर्णय बो बदला जा सकता है। बदले गए निर्णय के अनुसार कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद यह तय किया जाएगा कि 1 अप्रैल से ट्रेन चलाना है या इस निर्णय को बदलते हुए 15 अप्रैल तक ट्रेन को नहीं चलाने का आदेश जारी करना है।