रतलाम। कोरोना के खतरे से लोगों को बचाने के लिए घरों में भेज, स्वयं सड़कों और अस्पतालों में लोगों की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों के आभार के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर शाम पांच बजे से पहले ही रतलाम में लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर शंख, थाली, घंटी और तालियां बजाईं। आभार का यह क्रम करीब 15 मिनट तक लगातार चला। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घरों में रहने की अपील की थी। पीएम की इस अपील का असर भी शहर में साफ नजर आया। शहर की तमाम दुकानों के साथ सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर सिर्फ पुलिसकर्मी और अस्पतालों की एम्बुलेंस दौड़ती नजर आई। अपनी जान खतरे में डाल लोगों के जीवन की रक्षा करने वाले चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों के इस काम के लिए आभार को लोग निर्धारित समय से पहले ही हाथों में थालियां, घंटी लेकर घरों की छतों पर चढ़ गये और तालियों के साथ थालियां और घंटियां बजानी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की इस अपील को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि कई स्थानों पर लोगों ने छतों पर डीजे भी लगाए। इनमें शंखनाद और घंटे घडियाल बजाये गए।