31 मार्च तक बंद हुई सभी ट्रेनें

Posted By: Himmat Jaithwar
3/22/2020

नई दिल्ली। कोरोनावायरस  का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च तक के लिए सभी ट्रेनें बंद रखने को फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि सभी लंबी दूरी और एक्स्प्रेस, इंटरसिटी समेत तमाम ट्रेनें बंद कर दी गई हैं।

रेल मंत्रालय की जारी जानकारी के मुताबिक 31 मार्च रात 12 बजे तक के लिए सभी ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा 22 मार्च तक कोलकाता की ट्रामा ट्रेन समेत मेट्रो ट्रेनों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।

दुनिया के साथ-साथ देशभर में भी इस जानलेवा संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक 334 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में दूसरी मौत कोरोनावायरस के चलते सामने आई है।

यही वजह है कि सरकार भी सकते में आ गई है और युद्ध स्तर पर वायरस से निपटने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। एक तरफ राज्य सरकारें लॉक डाऊन का रास्ता अपना रही हैं तो वहीं केंद्र सरकार भी जनता कर्फ्यू ( Janata Curfew ) मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है।
इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि रेल मंत्रालय ट्रेनों को बंद रखने की अवधि आगे बढ़ा दी है जिसको जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन इस बीच रेल मंत्रालय कोरोना को भगाने के लिए एक बड़ा फैसला ले सकता है।
दरअसल जनता कर्फ्यू के दौरान बंद की गई ट्रेनों की समय अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। ये बंद 25 मार्च तक के लिए आगे बढ़ाए जाने की जानकारी मिल रही है।
दिल्लीः सोमवार को सिर्फ सुबह-शाम चलेगी मेट्रो
राजधानी में कोरोना वायरस से बढ़ते असर को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को मेट्रो का परिचालन आम दिनों की तरह नहीं होगा।

सोमवार को दिल्ली मेट्रो सुबह 6 से 10 और शाम को 4 से 8 बजे तक ही चलेगी।
इस बीच सुबह 10 से लेकर शाम के चार बजे तक मेट्रो सेवाएं स्थगित रहेंगी।

वहीं रात के आठ बजे के बाद भी मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।
आपको बता दें कि रेल मंत्रालय की ओर से जनता कर्फ्यू के दौरान करीब 3700 ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया गया था। जबकि 1000 उड़ाने भी इस दौरान बंद रखी गईं।



Log In Your Account