अमेजन पर आज रात से ऐपल डेज सेल शुरू, सस्ते में आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच खरीदने का है शानदार मौका, 25 जुलाई तक मिलेगी भारी छूट

Posted By: Himmat Jaithwar
7/19/2020

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon)पर आज रात से ऐपल डेज सेल शुरू हो रहा है। अमेजन का यह सेल 25 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को आईफोन 11 सीरीज और आईफोन 8 प्लस जैसे नए और पुराने दोनों ही मॉडल्स पर छूट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को ऐपल आई पैड सीरीज और ऐपल वॉच सीरीज पर भी डिस्काउंट मिलेगा।

अमेजन के मुताबिक, प्रोडक्ट्स के साथ कई बैंक ऑफर्स जैसे नो-कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ एडिशनल डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा।

जानिए किस Iphone पर कितने तक की छूट मिलेगी-

  • अमेजन ऐपल डेज सेल के तहत ग्राहक आईफोन 11 के 64GB वेरिएंट को 68,300 रुपए की जगह 62,900 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी ग्राहकों को इसमें 5,400 रुपए की छूट का फायदा मिलेगा।
  • आईफोन-11 प्रो और आईफोन-11 प्रो मैक्स पर भी भारी छूट मिलेगी। प्राइस डिस्काउंट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ग्राहक को HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 4000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। 
  • आईफोन-7 सीरीज की बात की जाए तो इसपर भी आकर्षक छूट मिलेगी। वहीं, आईफोन-8 प्लस 64GB को आप 41,500 रुपए में खरीद पाएंगे। बता दें कि इसकी मौजूदा कीमत 41,900 रुपए है। 

ऐपल आईपैड सीरीज पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट 

ऐपल डेज सेल के दौरान ऐपल आईपैड सीरीज पर 5,000 रुपए तक के डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं ऐपल वॉच सीरीज पर ग्राहक HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। वहीं ऐपल MacBook Pro की बात की जाए तो HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स को 7,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।



Log In Your Account