एक ही प्लान में मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड का मजा, कीमत 899 से शुरू

Posted By: Himmat Jaithwar
7/19/2020

इन दिनों मोबाइल, डीटीएच और बॉडबैंड सर्विस घर-घर में पहुंच गई है। ऐसे में यूजर्स को इन सभी का अलग-अलग रिचार्ज कराना पड़ता है। लेकिन दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल की एक सर्विस (One Airtel) ऐसी है, जहां आपको एक ही साथ पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन, डीटीएच कनेक्शन, ब्रॉडबैंड + लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा मिल जाती है। यहां हम आपको ऐसे ही चार प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है।

वन एयरटेल 899 प्लान
यह सबसे सस्ता वन एयरटेल प्लान है। इसमें आपको दो सर्विस की सुविधाएं (2 लोगों के लिए मोबाइल कनेक्शन और DTH सर्विस) मिल जाती है। पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को अलग-अलग 75 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT ऐप्स के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है।

वन एयरटेल 1,349 प्लान
इस प्लान में भी दो सर्विस (पोस्टपेड कनेक्शन और DTH सर्विस) मिलती है। पोस्टपेड सर्विस में दोनों यूजर्स को 150-150 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। कॉलिंग अनलिमिटेड रहती है। वहीं, डीटीएच सर्विस में 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT कॉन्टेंट के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है।

वन एयरटेल 1,499 प्लान
1499 वाले प्लान में ग्राहकों को मोबाइल पोस्टपेड सर्विस और Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाता है। इसमें डीटीएच की सुविधा नहीं है। पोस्टपेड कनेक्शन (अधिकतम 2 लोग) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB मंथली डेटा मिलता है। वहीं, Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन में 200Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 300 जीबी डेटा मिलता है।

वन एयरटेल 1,999 प्लान
इस प्लान में आपको सभी सुविधाएं मिलती हैं। 1999 वाले प्लान में पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन (अधिकतम 3 कनेक्शन), डीटीएच सर्विस, और Fiber + लैंडलाइन कनेक्शन मिल जाता है। पोस्टपेड कनेक्शन में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर यूजर को 75 जीबी मंथली डेटा मिलता है। डीटीएच सर्विस में 424 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल्स और OTT कॉन्टेंट के लिए एयरटेल Xstream बॉक्स मिल जाता है। इसके अलावा Fiber + लैंडलाइन सर्विस में 200Mbps की स्पीड के साथ हर महीने 300 जीबी डेटा मिलता है।



Log In Your Account